Birthday Wishes for Friend in Hindi – जीवन में एक दोस्त न हो तो जिंदगी काफी बेरंग सी लगती हैं इसलिए जीवन में एक सच्चा दोस्त जरूर होना चाहिए जिसे हम अपनी दिल की बात व सुख – दुःख की बात कर सके। एक दोस्त ही होता हैं जो हर माहौल में आपका साथ देता हैं। इसलिए हम आज आपके लिए Birthday Wishes for Friend in Hindi लेके आयें हैं जिससे आप दोस्त के बर्थडे को और भी स्पेशल बना सके।
Birthday Wishes for Friend in Hindi –
अनोखा है यार मेरा सबसे,तेरी सलामती की दुआ करते हैं हम रब से।जन्मदिन की बधाई हो तुमको यारा,तुझे शुभकामनाएं देते हैं हम अपने इस दिल से।
मेरे लिए मुझसे भी ज्यादा खास है तू,
पूरी हो तेरी हर एक आरज़ू,
मेरी तरफ से हैप्पी बर्थडे टू यू।
बहुत कामयाबी मिले आपको,
प्रभु हर खुशी दे आपको ।
आपका हर दिन खुशी से भरा हो,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं आपको।
तेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहे,
तेरे जन्मदिन पर हजार खुशियां मिलती रहे।
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा,
तोहफे और शुभकामनाएं से घर भर जाए तुम्हारा।
इस मतलबी दुनिया में सच्चा यार मिला है,
तेरे आने से ही मेरे खुशियों का फूल खिला है।
जन्मदिन की मुबारकबाद देते हैं हम तुम्हें,
की इतने किस्मत से इतना अच्छा यार हमको मिला है।
दिन या रात नहीं देखते,
जो सच्चा दोस्त होता है वो कभी
एक दूसरे की औकात नहीं देखते।
दिमाग से पैदल है वो ,
बात बात पर हंसी दिला दे जो।
रिश्ते में तो मेरा यार है वो,
जाओ आप भी उसे हैप्पी बर्थडे कह दो।
कभी जो मैं थक जाऊं,
तो हमेशा साथ निभाता है।
बड़े नसीब वाला होता है वह,
जो आज के जमाने में सच्चा दोस्त पाता है ।
हैप्पी बर्थडे
मुझे मुझसे भी ज्यादा प्यारी है तेरी दोस्ती,
तेरी खुशी के लिए मिटा दूं मैं अपनी हस्ती।
जन्मदिन की बधाई हो यारा,
तेरे जन्मदिन में मिलकर करेंगे हम खूब मस्ती।
हैप्पी बर्थडे टू यू मेरे यार ,
तू सफलता हासिल करें हर बार।
कुछ और नहीं चाहिए मुझे,
मेरे यार की ख्वाहिश पूरी हो इस जन्मदिन पर ,
बस इतनी ख्वाहिश है मुझे।
आर देखते हैं ना पार देखते हैं ,
सच्चा दोस्त वही है जो हर
कठिनाई में यार का साथ देते हैं।
बार-बार दिन यह आए ,
अपने जन्मदिन पर तुम खुशहाली पाए ।
ना हो दुख ना हो दर्द,
बस तुम्हारी मुरादे पूरी हो जाए।
जन्म के साथ बहुत रिश्ते मिलते हैं,
कुछ रिश्ते जन्म के बाद बनाए जाते हैं ।
जो अपने ना हो कर भी अपने से लगते हैं,
उसे दोस्ती का रिश्ता कहते हैं।
जन्मदिन की ढेरों बधाई हो तुमको,
आज दुनिया की सारी खुशियां मिले तुमको।
तुझको मैं और मुझको तू,
हर जनम में मेरा साथ मिले तुझको
मुबारकबाद आपको जन्मदिन की,
लाख बधाइयां आपको इस दिन की।
खुश रहो कामयाब बनो नई बुलंदियों पर पहुंचो,
इतनी दुआ है मेरे दिल की।
ना भेदभाव ना ही तृष्णा,
इतना अनमोल होता है दोस्ती का रिश्ता।
ए खुदा इतनी दुआ मेरी पूरी कर दे,
आज मेरे यार का जन्मदिन है।
मेरे खुशियां भी उसके हिस्से कर दे।
मेरी छोटी सी दुनिया है,
उस दुनिया का मेरा दोस्त अहम हिस्सा है।
ना दिन देखा ना रात देखी,
जब कठिनाई ने घेरा मुझको
मेरे यार में मुझको उम्मीद की आस देखी।
सबके शुभकामनाएं आते हैं जन्मदिन पर ,
मगर सच्चे यार के शुभाकामनाएं की बात अलग होती है।
दोस्त सखा मित्र सब का एक अर्थ है
एक सच्चा दोस्त इनको सार्थक कर सकता है,
वरना कुछ के लिए यह सब विचित्र है।
मेरे खास यार का बर्थडे है आज,
जाओ सब शुभकामनाएं दे दो।
अच्छे-अच्छे दुआएं मांगो उसके लिए ,
उसकी खुशियों के लिए रब से फरियाद कर दो।
ना किसी के आने की खुशी,
ना किसी के जाने का गम।
मेरा यार मुस्कुरा दे जब,
उतने में खुश हो जाते हैं हम। हैप्पी बर्थडे
बहुत लोग के जन्मदिन होते होंगे आज के दिन,
लेकिन मेरे यार का जन्मदिन है
इसलिए मेरे लिए खास है आज का दिन।
जन्मदिन की बधाइयां तुमको,
अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाना
साल का सबसे खास दिन है आज,
क्योंकि मेरे यार का जन्मदिन है आज।
मेरे इतनी औकात नहीं है,
कि तेरे लिए मैं गिफ्ट ला सकू,
बस इतनी औकात है मेरी,
की रब से तेरी सलामती की दुआ मांग सकूं।
तेरी मुस्कान मेरे लिए मायने रखती है ,
तेरे दुख की वजह मुझे सताती है।
मुबारक हो तुमको यह प्यारा जन्मदिन तुम्हारा ,
तुम्हें दुखों से दूर रखने की मेरी आत्मा रब से दुआ मांगती है।
आपको हार्दिक शुभकामनाएं जन्मदिन की ,
दुख संकट भुला दो हर दिन की।
जरा सा मुस्कुरा दे यारा मेरे ,
और रौनक बढ़ा दो आज शाम की।
जन्मदिन की बधाई हो ,
आपके लिए तोहफे और मिठाई हो।
जो भी इच्छा हो आपकी ,
आज के दिन वो इच्छा पूरी हो।
तू खुश तो मैं खुश,
तू उदास तो मै उदास,
तू मेरा यार है शायद ,
पर मेरे लिए तू मुझसे ज्यादा है खास
हैप्पी बर्थडे
आज मेरे यार का जन्मदिन है,
आज के दिन उसे कोई दुख दर्द न देना।
वो बस खुश रहे यही दुआ करना।
मेरे दोस्त को जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां ,
तेरी खुशी में हम बटवाएंगे आज समोसा और मिठाइयां।
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं,
दोस्त तुम अपने जन्मदिन पर कामयाबी हासिल करो।
खिलते रहे फूल आपकी जिंदगी में,
हंसी मुस्कान बनी रहे आपके चेहरे पर।
हर जगह खुशियां मिले आपको ,
ऐसे ही रौनक बनी रहे आपके हर जन्मदिन पर।
बहुत खुशनसीब हूं मैं की तू मेरा दोस्त है,
अपने जन्मदिन पर हमेशा खुश मेरा दोस्त रहे।
मेरे सबसे प्यारे दोस्त को,
उसके खूबसूरत से जन्मदिन पर,
इस दोस्त की तरफ से बहुत सारी बधाइयां।
बेशक तुम नए दोस्त बना लो ,
पर हमें ना भूल जाना,
शुभकामना सबसे ले लो ,
पर अपना जन्मदिन तुम हमारे साथ ही मनाना।
मेरा दोस्त है सबसे प्यारा,
प्यार मिले उसे इस जहां का सारा।
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त तुमको,
तुम्हारे सलामती की दुआ मांगता है दिल हमारा।
ऐसा कोई दुख ना देना ए खुदा,
कि मेरा दोस्त उदास हो जाए।
बस खुशियां ही देना उसको,
और उसका आज का दिन रंगीन बन जाए।
हम भी नाचेंगे और तुम्हें भी नचाएंगे,
जन्मदिन मुबारक हो यारा,
आज के दिन हम यह शाम रंगीन बनाएंगे।
मेरे यार की अदा का जवाब नहीं,
उसके जैसा आज तक मिला नहीं।
बहुत अनमोल है मेरे वह दोस्त,
जो आज तक करता कोई गिला नहीं।
तेरे जन्मदिन पर अद्भुत बात कर दूं,
तू जो कह दे एक बार,
तेरे लिए चांद तारे जमीन पर उतार दूं।
जन्मदिन पर तुमको मिले हर खुशी तुम
हमेशा रहो कामयाब और सुखी।
मुबारक हो जन्मदिन तुमको,
दुनिया की भीड़ में अपनी पहचान
बनाओ और कामयाबी हासिल करो।
जन्मदिन मुबारक हो यारा तुमको,
धन-संपत्ति और वैभव मिले तुमको।
हमेशा खुश रहो और हमेशा आबाद रहो मेरे दोस्त।
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने Birthday Wishes for Friend in Hindi पर लिखे हिंदी नए Birthday Wishes पढ़े हम आशा करते है, की यह आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आप Ishq Shayari, Hindi Quotes या किसी भी प्रकार के स्टेटस लिखने में रुचि रखते है तो आप भी statushindime.com से जुड़ सकते है और इसके ही यह आर्टिकल शेयर जरूर करे।
सामान्य तौर पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –
1. Happy Birthday Wishes in Hindi for Friend
बहुत लोग के जन्मदिन होते होंगे आज के दिन,
लेकिन मेरे यार का जन्मदिन है
इसलिए मेरे लिए खास है आज का दिन।
यह भी पढ़ें –
also read thid:
1. { New } Two Line shayari in Hindi | Best 2 line Shayari
2. New 50+ Good Morning Quotes Hindi | सुप्रभात Wishes जो दिमाग को फ्रेश कर दे
3. New Love Quotes In Hindi | Heart Touching Love status { 2023 }