December 5, 2024
50+ One Sided Love Shayari,  एकतरफा प्यार शायरी

50+ One Sided Love Shayari, एकतरफा प्यार शायरी

हेलो दोस्तों प्यार एक सूंदर भावना होती हैं जिसमे एक वयक्ति दूसरे व्यक्ति के साथ  दिल से जुड़ जाता हैं इसमें कई प्रारूप होते हैं जैसे की माता श्री का प्यार सबसे ऊपर माना गया है उसके बाद पारिवारिक प्यार तथा प्रेमी युगल का प्यार आदि।कभी आपके साथ ऐसे हुआ हैं की जिसे आप प्यार करते हैं और सामने वाला व्यक्ति आपसे प्यार ही नहीं करता तो इस परिस्तिथि में आप One Sided Love कर रहे हो  लेकिन इस परिस्तिथि का एक लगा ही मजा हैं जो की आज हम 50+ One Sided Love Shayari के द्वारा बताने जा रहे हैं। 

One Sided Love Shayari

One Sided Love Shayari in Hindi –

इकतरफा प्यार की अलग ही खासियत है,

न किसी को खोने का डर,

और न किसी को पाने की चाहत है।

इकतरफा प्यार की कोई उम्मीद नहीं है,
इश्क़ तो बेशक है,
पर कोई इश्क़ करने वाला नहीं है।

अजीब ही होता है इकतरफा प्यार,

न ये तुम्हारा होता है,

और न ही तुम किसी और के हो सकते हो यार। 

बड़ा ही बेदर्द होता है इकतरफा प्यार,

एक पूरी तरह इश्क़ में डूबा रहता है,

और दूसरा इस बात से अंजान रहता है। 

बेहद मोहब्बत थी उनसे,

पर वो यह बात जान न पाई।

हम उनके इंतज़ार में तड़पते रहे,

पर उसको हमारी तड़प नजर न आई। 

वो इस कदर रूठ गए हमसे,

बात तो दूर,

राह चलते नज़र भी चुरा लेते हैं हमसे। 

इश्क़ हम दोनों ने किया,

हमने उनसे इकतरफा इश्क़ किया,

उन्होंने हमें छोड़ गैरों से इश्क़ किया। 

तेरे इकतरफा प्यार में कुछ यूं बर्बाद

हुए हम,

तेरी एक झलक पाते ही खुशी से 

आबाद हुए हम। 

मेरी ज़िन्दगी ही बन जाएगी, 

अगर तू मेरी ज़िन्दगी बन जाएगी। 

इस दुनिया की परवाह नहीं करते हम,

अगर तू साथ दे, 

तो इस दुनिया से भी लध लेंगे हम। 

    

हमारे रिश्ते में अलग ही खूबसूरती है,

न किसी को बन्धन, 

और न किसी को छोड़ने की मज़बूरी है।

उनसे मिलने से पहले अपनी ज़िन्दगी में

खुश थे हम,

इकतरफा प्यार में मिले हैं सिर्फ 

दुःख ओर गुम। 

 एकतरफा प्यार में यह तय होता है

जिससे इश्क करो

वो इश्क़ कभी मुकम्मल नहीं होता है।

यही अंजाम है इकतरफा इश्क़ में, 

जिससे इश्क़ हो ,

वो कभी नहीं होता नसीब में। 

इश्क़ की गहराई को समझना है अगर, 

तो डूबने के डर को भर फेंकना होगा 

जिसे हमने चाहा जरूरी नहीं, 

की वो हमें भी चाहे। 

इकतरफा प्यार अलग ही चीज़ है, 

हम उस चाहे और वो किसी और को चाहे।

अगर इश्क़ न था तो साफ कह देते,

हम तुम्हारी यादों के सहारे सपने तो न 

बुनते। 

ये कैसा नशा छाया है हम पर,

खुली आंखों से तुम्हे पाने का सपना 

देखते हैं हम दिनभर।

मैंने जिसे खोया वो मेरा न हुआ था, 

पर तुमने जो खोया वो सिर्फ तुम्हारा ही 

हुआ था। 

प्यार तो हम दोनों को था, 

पर हमारा प्यार तो इकतरफा निकला। 

किसने कहा सच्चा इश्क़ हमेशा मुकम्मल होता है,

हमारा इश्क़ तो हमेशा अधूरा ही रहता है। 

सुकून से जी रहे हमारे बिना अपनी 

ज़िन्दगी वो, 

जैसे हमें अपने ऊपर बोझ समझते थे वो। 

तेरी बेवफाई भुला न सके हम, 

पर फिर भी तेरी भलाई की दुआ करते 

हैं हम। 

दिल को सिर्फ उसकी याद आती हैं,

वो नासमझ इतनी की वो यह बात 

समझ नहीं पाती हैं।

उसकी खामोशी काफी चुभती है,

जो कभी चुप रहना पसंद नहीं करती 

है। 

एक तरफा इश्क करना है, 

शौक से करो । पर बदले में , 

अपने इश्क से इश्क की उम्मीद ना करो। 

 

हर तरफ तेरा ही जिक्र और सिर्फ तेरा 

ही ख्याल रहता है,

तू क्यों नहीं हो सकता मेरा,

ज़हन में सिर्फ यही ख्याल रहता है।

उनकी फुर्सत में किए बात को, 

हम प्यार समझ बैठे।

बड़े बेवकूफ थे हम ,

उनकी खामोशी को इश्क – ए – इकरार 

समझ बैठे। 

हमारे इश्क कि उनको कद्र नहीं ,

अब उनको ऐसा मिला कोई,

जो उसके इश्क की करता कदर नहीं। 

हमने दुआएं भी सिर्फ उनकी मांगी है, 

जिसने अपनी हर दुआ में 

सिर्फ खुद की खुशी मांगी है। 

तू मेरी किस्मत में नहीं है यह मालूम है 

मुझे ,

तू मेरी नहीं पर फिर भी 

यह दिल चाहता है तुझे।

यूं झूठी हमदर्दी दिखाया ना कर,

अगर इश्क़ नहीं हमसे तो 

झूठा इसका जताया ना कर।

जिसे कोई फिक्र नहीं तुम्हारी ,

जो हर बात नजरअंदाज करती है 

तुम्हारी । 

वह तुम्हारा जिंदगी में क्या खाक साथ

निभाएगी, 

जो आंखें तक भी नहीं पढ़ पाती तुम्हारी । 

हर तरफ उसकी सूरत नजर आती है 

हमें, 

और वह नासमझ पहचानती तक नहीं 

हमें। 

हर तरफ निगाहें दौड़ाई ,

फिर भी हसीन मंजर नजर ना आया। 

जिनको हर रब से मांगा , 

वही शख्स मेरे नसीब में न आया। 

वक्त का एक यह खेल अजीब है ,

जो मेरा ना हो सका,

वह अब किसी और का नसीब है। 

हम उन पर मरते हैं ,

वह हम पर मरते हैं। 

पर हम दोनों इस बात की खबर नहीं रखते हैं। 

नहीं छोड़ा जाता एक तरफा प्यार, 

चाहे वो रूठ जाए, 

या छूट जाए यार।

यूं खो गए हम खुद में ,

आपको सोचा और खो गए 

हम तुम में। 

इश्क की तरकीबें अलग है,

जिससे इश्क है 

वह इस बात से बेखबर है।

 

इश्क़ में मेरे खुदा बन गए हो तुम,

तुमसे ही शुरू सब तुम पर ही खत्म।

दोस्तों इस आर्टिकल में आपने  One Sided Love Shayari पर लिखे हिंदी नए Love Shayari पढी हम आशा करते है, की यह आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आप Shayari, Hindi Diwas Quotes या किसी भी प्रकार के स्टेटस लिखने में रुचि रखते है तो आप भी statushindime.com से जुड़ सकते है और इसके ही यह आर्टिकल शेयर जरूर करे।

सामान्य तौर पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –


1. प्रेम {Love} क्या है? 

उत्तर – प्रेम एक पवित्र एहसास होता है जो किसी एक व्यक्ति का किसी दूसरे व्यक्ति से जुड़ा होता हैं। इसमें आप एक दूसरे के दुःख या सुख को महसूस कर पाएंगे। 

2. प्यार और प्रेम क्या अंतर है?

उत्तर – प्यार और प्रेम का अर्थ समान हैं लेकिन इन शब्दो का प्रयोग अलग – अलग परिस्थितियों के अनुसार किया जाता हैं जैसे की ईश्वर के लिए अधिकतर प्रेम शब्द का प्रयोग किया हैं और अन्य जगह प्यार शब्द का इस्तेमाल किया जाता हैं। 

3. One Sided Love क्या हैं?

उत्तर – जब आप किसी को प्यार करते हो और वो आपको प्यार न करता हो या उसे पता ही न चले की आप उनसे प्यार करते हैं तो इस स्थिति को One Sided Love कहते हैं। 


यह भी पढ़े —–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *