हेलो फ्रेंड्स आज हम फिर हाजिर है बेस्ट Sad Quotes in Hindi के साथ – आज इस आर्टिकल में आपको नए Sad Quotes हिंदी में पढ़ने को मिलेंगे जिन्हे राइटर मनीषा जी ने से लिखा है इसके साथ आप ऐसे ही हमें सपोर्ट करते रहे जिससे आपको और भी Best Sad Status और कई प्रकार की Poems मिलेंगी और मुझे विश्वास है आपको यह Status आपके दिल को जरूर छुएंगे ।
Sad Quotes in Hindi |
Sad Quotes in Hindi – नए और बेहतरीन कोट्स –
वफ़ा भी की , प्यार भी निभाया ,पर फिर भी रिश्ता संभल न पाया ,वो शक्स कुछ इस तरह अधूरा हो गया ,की उसकी रूह तक ने उसका साथ न निभाया ।
जब नए लोग आते है ,तो पुराने लोग को भूल जाते है ।और जब नए लोग दुःख देते है ,तो पुराने लोग याद आते है।
इश्क गलत नहीं होता है ,पर इश्क हमेशाग़लत इंसान से होता है ।
उसकी खामोशी में भी काफी शोर होता हैजब सबसे ज्यादा बोलने वालाइंसान जब मौन होता है ।
वो अधूरा शख्स ,कुछ इस तरह पूरा हो गया ।किसी की मोहब्बत में जब ,वो अपने महेबूब का खुदा हो गया ।
पता नही कैसी आदत हैसिर्फ तुमसे बात करना मेरी चाहत है ।
पल दो पल का ही सही ,महबूब मेरे तू मेरा साथ तो दे ,जहां है हम वही थम जाएंगे ,ज़रा तू हमें आवाज तो दे ।
न रूठने का डर ,न मनाने की कोशिश ,दिल से उतरे हुए लोग से शिकायत कैसी ।
वो डूबे हैं किसी और के सपनों में,हम डूबे हैं उनकेसपने में,सब फसे है इस प्रेम के भंवर में।
संसार में कुछ चीजे रह जाती हैअधूरी किसी का मन रहता हैअधूरा मन की इच्छाएं रहजाती है अधूरी
मकड़ी के जाले की तरह होगयी है ज़िंदगी,जिसके अंदर हम खुद हीउलझते जा रहे है।
जिस तरह मछली तड़पती हैपानी के बिन,हमे भी वैसा ही महसूस हो रहातुम्हारे बिन।
तुमने सोचा उसे इश्क़,उसकी बातो को समझा इकरार।वो तुम्हारी परवाह करता हो बेशक,पर बहुत घातक होता हैइकतरफा प्यार।
तुमने तो पूरी सुनी भी नही मेरी बात,बस खुद ही तय कर लिया,हम नही रह सकते कभी एक साथ।हमारा रिश्ता भी रह गया अधूरा,जैसी रह गयीयह अधूरी किताब।
कभी कभी अच्छी लगती हैं बिनमौसम की बरसात,जब होती हो तुम हमारे साथ।पर तुमने तो कह दियाहमारे रिश्ते को बेबुनियाद,और हमने सोचा था कीतुम्हारे साथ करेंगे एक नयेरिश्ते की शुरुआत।
उन्हें लगता है बहुत मतलबी हैहम,पर बहुत गलत सोचते होतुम।
किसी के लिए इतनेभी उपस्थित न रहो,की वो तुम्हें अहमियतही न दे।
कुछ की बात,कुछ की याद।कुछ है साथ,कुछ बन गए याद।
उन्होंने हमारी मासूमियत कोमतलबी का नाम दिया,बिन किसी वजह झूठा करार दिया।हमने तो मन ही मन उन्हेंअपना था मान लिया,पर उन्होंने हमारे अपनेपन कोधोखे का नाम दिया।
पता नही कितने दुःख हैदिल मे मेरे,इसलिये ही इनकोदिल से निकालकर पन्नोंपर है उकेरे।
तुझे भूल जाऊंदिमागतो यही कहता है,पर कमबख्त दिल हैकी नही मानता है।
तुमसे मुझे ऐसी नही थी आशा,तुम तो ऐसे बदले जैसी कोई पासा।
नए रिश्ते बनाने के चक्कर मे,पुराने रिश्ते भूल गए।पता नही ऐसी क्या बात हुई,की अपनों से ही हमइतना दूर हो गए।
याद दिलाती है पुरानी बातें,यह छत और दीवारे।यहाँ सजाये थेहम दोनों ने कुछ सपने,जो कभी पुरे नही हुए हमारे।
भरोसा उस पर करो जो निभा सके,इंतज़ार उसका करोजो वापस आ सके।
इंसानो का भी अलग ढंग है,वक्त बदलने पर दिखातेअपना असली रंग है।
वक्त का बदलना भीक्या रंग लाएगा,तुम्हारे इंतज़ार मे ज़माना गुज़र जायेगा।यही ख्याल हमे हमेशा सताएगा,तुम्हारा मिलना शायदसिर्फ ख्वाहिश ही बना रह जायेगा।
खुश हो तुम,मुझे इस बात की ख़ुशी है।पर नही हो मेरे पास तुम,यह बात मुझे करती दुखी है।
जब नही होते तुम मेरे पास,तब भी मुझे होता है तेरा अहसास।दिल मे रहती हैं यही आस,की होते मेरे करीब तुम काश।
समय हमेशा एक जैसा नई होता,जो है पास अभी वोहमेशा पास नही रहता।
एक गलत चाल पूराशतरंज का खेल बिगाड़ सकती है,और एक गलतफहमी पुरे रिश्तेको खराब कर सकती है।
क्यों तुम इतना बदल गए हो,या सिर्फ हमसे ही रूठ गए हो।अरे नही नही….शायद तुम किसी और के दिल मेबस गए हो,लगता है इसलिये ही हमको भूल गए हो।
क्यों करते हो उनसे बेवजहकी शिकायते,जो तुम्हे अपना भी नही मानते।क्यों जीते हो तुम अब उसके वास्ते,जिसने अलग कर लिए तुमसे अपने रास्ते।
समय बदलने पर जो बदल जाते है,बीच राह मे ही साथजो छोड़ जाते है।अब हम उन पर हक नही जताते है,जो खुद ही हमकोबेगाना बताते है।
तुम तो चली गयी,पर फिर मै अकेले नही था।मेरे साथ थी हिज़्र की राते, तन्हाईऔर तुम्हारी कुछ यादें।
हमने उनकी गलतियों कोनज़रअंदाज़ किया,और उन्होंने हमे ही नज़रन्दाज़ किया ।
दिखावा करना भी सिख गए वो,पहले खुद ही दर्द देते है,फिर खुद ही मरहम लगाते है वो।
अगर शिकायते होती,तो वो खत्म भी जरूर होती।पर उन्हें रिश्ता खत्म करना था,इसलिये उन्होंने कड़वाहटकी फसल बो दी।
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने Sad Quotes in Hindi पर लिखे हिंदी Sad Quotes पढ़े हम आशा करते है, की यह आर्टिकल पसंद आया होंगा। अगर आप Shayari लिखने में रुचि रखते है तो आप भी statushindime.com से जुड़ सकते है और यह आर्टिकल शेयर जरूर करे।